लखनऊ, यूपी की आवाज।
आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबट्र्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस बीच सीएम योगी ने कहा आपका एक वोट प्रदेश को माफियावादियों और दंगावादियों से बचाएगा। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से शिकायतों की झड़ी लगा दी है।\
यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी है। यहां नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक कुल – 8.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। नीचे पढ़ें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग…
आजमगढ़- 8.08 प्रतिशत
भदोही- 7.41 प्रतिशत
चंदौली- 7.72 प्रतिशत
गाजीपुर- 8.39 प्रतिशत
जौनपुर- 8.99 प्रतिशत
मऊ- 9.97 प्रतिशत
मिर्जापुर- 8.81 प्रतिशत
सोनभद्र- 8.39 प्रतिशत
वाराणसी- 8.90 प्रतिशत
कुल – 8.58 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश विधानसभा का रण अब अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। सोमवार को सातवें और आखिरी फेज में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग से पहले पीएम मोदी, सीएम योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश और बसपा की मुखिया मायावती ने वोटर्स से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी की सीट पर 7 बूथों से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं। इस चरण के मतदान में 54 में से आधी सीटों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया हुआ है। बाहुबलियों की इस फेज में कितनी दखल है, यह इस बात से साफ जाहिर है।
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
मंत्री रवींद्र जायसवाल मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है।
सीएम योगी ने लोगों से की- पहले मतदान फिर जलपान की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया- ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अत: पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’
बनारस में मंत्री रवींद्र जायसवाल को काफी देर तक कतार में इंतजार करना पड़ा, क्योंकि उनके बूथ पर ईवीएम खराब हो गया था। मंत्री नीलकंठ तिवारी बाइक पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे। मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, पहली बार वोट डालने वाले युवा भी बड़ी संख्या में बूथों पर देखे जा रहे हैं।