देश-दुनियाँ

बरसात से पश्चिम बंगाल बेहाल, कोलकाता पानी-पानी

यूपी की आवाज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राजधानी कोलकाता का अधिकतर हिस्सा जलमग्न हो गया है। इस बारिश ने महानगर समेत आसपास के इलाकों में जल निकासी व्यवस्था की कलई खोल दी है। जनजीवन घरों में सिमट गया है।

कोलकाता की सड़कें तो नदियां बन गई हैं। महानगर के बड़ाबाजार, सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, दमदम, कांकुड़गाछी, पार्क सर्कस समेत उत्तर से लेकर दक्षिण तक कोलकाता के अधिकतर हिस्सों में घुटनों से अधिक पानी भरा हुआ है। अधिकतर रूट पर ऑटो सेवा बंद है। बसें भी रेंगते हुए चल रही हैं। बच्चों का स्कूल जाना और लोगों का बाजार जाना लगभग बंद हो गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 22.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। कुछ समय की राहत के बाद आज सुबह से फिर बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बावजूद गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 34.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा के अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी बारिश हो रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad