उत्तर प्रदेश खेल

नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर गौरवान्वित है पूरा देश : मुख्यमंत्री योगी

यूपी की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। नीरज ने रविवार को इतिहास रचते हुए 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उनका यह प्रयास इतिहास में दर्ज हो गया। क्योंकि वह पहले भारतीय एथलीट बन गए जिसने वर्ल्ड सीनियर चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

इसी के साथ ही अब वह भारत के एकमात्र ऐसे एथलीट भी बन गए हैं जिसने ओलम्पिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप गोल्ड समेत डायमंड लीग, एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व के भाव से भर उठा है और इसी बात को मुख्यमंत्री योगी ने भी अपने संदेश में दर्शाया है।

पूरे देश की ऊर्जा को मिली नई स्फूर्ति

ट्विटर पर अपने हैंडल @myogiadityanath से नीरज चोपड़ा @Neeraj&chopra1 को मेंशन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बधाई संदेश में लिखा, ‘‘88.17 मीटर की अभूतपूर्व थ्रो से #WorldAthleticsChampionships में इतिहास रचने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। आप डायमंड लीग ट्रॉफी, वर्ल्ड चैम्पियनशिप व ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आपकी इस उपलब्धि ने पूरे देश की ऊर्जा को एक नई स्फूर्ति प्रदान की है। यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए चंद्रमा पर होने जैसा गौरवशाली व प्रेरणादायी क्षण है। जय हिंद!’’

गौरतलब है कि नीरज की इस उपलब्धि पर न केवल मुख्यमंत्री योगी बल्कि देश-विदेश से लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है और हर कोई नीरज के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad