राजनीती

सपा सरकार बनने पर फर्रुखाबाद को देंगे मेडिकल कॉलेज का तोहफा

  • सपा मुखिया ने किया वायदा : गंगा एक्सप्रेस-वे तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा फर्रुखाबाद
  • जब तक सपा सरकार रहेगी, गरीबों को देंगे मुफ्त राशन
  • डॉ.जितेन्द्र यादव, अरशद जमाल, सर्वेश अम्बेडकर, सुमन शाक्य को जिताने की अपील

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने पर फर्रुखाबाद को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। उन्होंने फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस-वे तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोडऩे का भी वादा किया। सपा मुखिया ने अमृतपुर से डॉ.जितेन्द्र यादव, भोजपुर से अरशद जमाल, कायमगंज से सर्वेश अम्बेडकर, तथा फर्रुखाबाद से सुमन शाक्य को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को मोहम्मदाबाद विकास खण्ड के पंचम नगरिया में अमृतपुर से सपा के प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव, भोजपुर से अरशद जमाल सिद्दीकी, कायमगंज से सर्वेश अम्बेडकर तथा फर्रुखाबाद से समाजवादी-महानदल गठबंधन की प्रत्याशी सुमन शाक्य के समर्थन में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रही। उन्होंने कहा जब तक सपा सरकार रहेगी गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा, राशन में सरसों का तेल और घी भी फ्री वितरित किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के समय अगर सरकार सही समय पर इलाज करा देती तो जानें बच जाती। भाजपा ने गरीबों को अनाथ छोड़ दिया। भाजपा सरकार जो राशन दे रही है वो मार्च तक ही मिलेगा। दिल्ली के बजट में इसके लिए पैसा नहीं है। समाजवादी पार्टी जब सरकार में आएगी तो जब तक सरकार रहेगी गरीबों को राशन मिलता रहेगा और राशन में सरसों का तेल और घी भी मिलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हुई है। भाजपा सरकार में हिरासत के दौरान सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा है जहां का आईपीएस फरार है। अधिकारी माफिया की पिच बनवा रहे है। आज सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन बेटियां है। पंचायत चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का कपड़ा फाडऩे का मामला कौन भूलेगा? उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हुआ है।


श्री यादव ने कहा कि भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला। समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे। उन्होंने कहा बड़े-बड़े उद्योगपति भारत से बैंकों का पैसा लेकर भाग गए, वे कहां के थे? अभी एक और उद्योगपति बैंक से पैसा लेकर भागा है वह कहां का है? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे।
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की साजिश है कि आरक्षण खत्म कर दो और सब चीजें प्राइवेट कर दो। भाजपा सरकार हवाई अड्डे बेच रही है। ट्रेन बेचने की तैयारी है। पानी के जहाज बेचे जा रहे हैं। बंदरगाह बेचे जा रहे हैं जब सब बिक जाएगा तो नौकरी रोजगार कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा भाजपा के लोग वादा कर रहे थे कि किसानों की आय दुगनी हो जाएगी पर 5 साल में कितने किसानों की आय दोगुनी हुई?
श्री यादव ने कहा कि महंगाई पर वार होगा, समाजवादी सरकार बनने पर गरीब वृद्धो, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष पेंशन मिलेगी। समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। कार्पस फण्ड बनाकर गन्ना किसानों को भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन फिर बहाल होगी। प्रत्येक फसल पर एमएसपी प्रदान की जाएगी। बिजली का बिल आने पर करेंट लगता है इसलिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के डोर-टू-डोर कैम्पेन में भाजपा के नेता थूक लगाकर पर्चें बांट रहे थे अब इनका यह कैम्पेन बंद हो गया है क्योंकि लोगों ने इन्हें खाली सिलेण्डर दिखा दिए। श्री यादव ने कहा कि अगले चरणों में जहां मतदान होने है वहां भी भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। हर जनपद में जनता का सैलाब समाजवादी पार्टी के पक्ष में उमड़ रहा है। जनता ने समाजवादी सरकार बनाने का मन बना लिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा के लोग बाबा साहेब के रास्ते से भटक गए हैं। कांग्रेस, बसपा की सरकार बननी नहीं है, इनके चक्कर में मत आना। किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा। पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है। गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं। गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। साइकिल इस बार सबसे आगे चल रही है। उन्होंने जनपद के चारों प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।

इस दौरान युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह मुन्नूबाबू, पूर्व राज्य मंत्री सतीश दीक्षित, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, मोहम्दाबाद चेयरमैन हरीश यादव, नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉक्टर अनीता रंजन, विधानसभा के प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव, भोजपुर प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खान, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, सदर विधानसभा सहयोगी दल महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सदर विधानसभा प्रत्याशी सुमन मौर्य, रामसेवक यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, डॉक्टर सुबोध यादव, डॉक्टर अनार सिंह यादव, दमयंती सिंह, करन सिंह, प्रताप सिंह यादव, अविनाश उर्फ बिक्की, भोला यादव, उमेश यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रचना सिंह यादव, राघवदत्त मिश्रा, राजन यादव, ओमप्रकाश शर्मा, विकास गुप्ता के अलावा अमृतपुर व अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

Ad