अपराध उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में महिला की हत्या कर शव खेत मे फेंका

यूपी की आवाज

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह एक 35 बर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। महिला की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका गया था। पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया है।

पुलिस के अनुसार, कांट थानाक्षेत्र के गांव अकर्रा रसूलपुर निवासी राम प्रसाद का चौक कोतवाली क्षेत्र में चांदापुर मार्ग पर नवादा इंदेपुर गांव के पास खेत है। बुधवार सुबह राम प्रसाद ने खेत में 35 बर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देखा। शव की सूचना पुलिस को दी गई। चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराना चाही लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की महिला की हत्या की गई है। उसके गले पर चोट के निशान पाए गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad