देश-दुनियाँ

भारत मंडपम में यूथलीड डायलॉग: डॉ. अभिषेक वर्मा का युवाओं और बुजुर्गों के सामंजस्य पर जोर

भारत मंडपम में ’यूथलीड डायलॉग’ : डॉ. अभिषेक वर्मा ने पीढ़ियों के बीच सामंजस्य की अपील

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025।
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हार्दिक देवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूथलीड डायलॉग कार्यक्रम में युवा और बुजुर्ग पीढ़ी के सामंजस्य का संदेश दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद तरुण चुग, कृष्ण लाल कंवर सहित कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, एनडीए गठबंधन एवं चुनाव, शिवसेना) ने अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्गों की अनुभवी बुद्धिमत्ता और युवाओं की ऊर्जा विरोधी शक्तियाँ नहीं, बल्कि पूरक ताकतें हैं। उन्होंने जोर देकर कहा—
“जब परंपरागत मूल्य नवाचार की शक्ति से जुड़ते हैं, तब भारत की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता।”

डॉ. वर्मा ने शिवसेना और एनडीए की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत – विजन 2047 को साकार करने हेतु एनडीए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसका लक्ष्य भारत को आर्थिक, रक्षा, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्र में विश्व नेतृत्व दिलाना है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. वर्मा ने यूथलीड डायलॉग के सफल आयोजन के लिए हार्दिक देवन और ग्रिफ़िन वेंचर्स का आभार व्यक्त किया और इसे पीढ़ियों के बीच संवाद तथा राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों का सशक्त मंच बताया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad