राजनीती

एकजुट होकर सपा के पक्ष में करें मतदान: रामसेवक यादव

  • नवाबगंज कार्यालय का हुआ उद्घाटन
  • डॉ. अनीता रंजन ने मतदाताओं से सपा सरकार बनवाने में सहयोग की अपील की

नवाबगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
अमृतपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। बुधवार को मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक यादव ने फीता काटकर अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के नवाबगंज कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने आये लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाली २० फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर डा0 जितेन्द्र यादव को भारी मतों से जिताकर सपा की सरकार बनवाने में सहयोग करें। पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ0 सुबोध यादव ने कहा कि एकजुट होकर सभी लोग सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। जनता ने अब मन बना लिया है कि इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे। इस दौरान उन्होंने सपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर ३०० यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन बहाली, समाजवादी पेंशन जो बंद चल रही है उसे पुन: चालू किया जायेगा। साथ ही नौजवानों व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। इसके अलावा किसानों को की फसलों का वाजिब मूल्य मिलेगा। साथ ही किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलायी जायेगी। जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके। इस अवसर पर सुबोध यादव, कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौर, कल्लू यादव, रामचन्द्र यादव, उमेश यादव, राकेश यादव, सरल दुबे, रेखा यादव, राजीव रंजन, साजिद अली आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Ad