देश-दुनियाँ

चंपारण के लाल को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने बनाया छात्र प्रतिनिधि

-शोधार्थियों व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल
-आबिद रज़ा को छात्र प्रतिनिधि बनाने से सत्याग्रह भूमि का मान बढ़ा
-छात्र हित से जुड़े मुद्दे को पहली प्राथमिकता

पटना
गांधी की कर्मभूमि वर्धा स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला द्वारा छात्र प्रतिनिधि चंपारण के लाल आबिद रज़ा को बनाया गया है । गांधी के सत्याग्रह की प्रयोगभूमि चम्पारण के लाल को छात्र प्रतिनिधि बनाएँ जाने से शोधार्थियों व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है। वही चंपारण निवासी व वर्धा केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के शोधार्थी व युवा गांधीवादी दीपेन्द्र बाजपेयी ने माननीय कुलपति जी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार के सुदूरवर्ती क्षेत्र से आनेवाले आबिद रज़ा को छात्र प्रतिनिधि बनाने से सत्याग्रह भूमि का मान बढ़ाया है। विदित हो कि विश्वविद्यालय में आबिद रेज़ा जनसंचार विभाग के शोधार्थी है। आबिद का कहना कि कोरोनाकाल में जिस तरह से प्रो. शुक्ल ने इस विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रह रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य, अकादमिक गतिविधियों का पूरा ध्यान में रखा। उसी प्रकार से छात्र हित से जुड़े मुद्दे को पहली प्राथमिकता दी जाएंगी। जिससे छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा पूरी कर इस विश्वविद्यालय के मान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाए। आबिद पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ पदमौल निवासी एजाजुल हक के सुपुत्र है।

Ad