- कासगंज की पटियाली में आयोजित पीएम की जनसभा में मंच पर विराजमान रहीं कायमगंज की अपना दल व बीजेपी की संयुक्त प्रत्याशी
कासगंज, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की विधानसभा कायमगंज की अपना दल (एस) व भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि को शुक्रवार को कासगंज की पटियाली में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
डॉ.सुरभि को भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मान सम्मान देकर फर्रुखाबाद का सम्मान बढ़ाया। वे मंच पर योगी आदित्यनाथ के पास ही विराजमान रहीं। यूपी की आवाज से खास बातचीत में डॉ.सुरभि ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का आशीर्वाद उनके लिए एक टॉनिक के समान है। अब वे और उनके कार्यकर्ता दोगुनी ताकत से योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के अभियान में जुटेंगे। डॉ. अजीत गंगवार ने कहा अब डॉ.सुरभि की जीत तय है। क्षेत्र में उन्हें सर्वसमाज का आशीर्वाद मिल रहा है।
उधर पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान के बाद नेताओं के चेहरे लटके हुए हैं। योगी जी क्या हाल कर दिया इन लोगों का। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। उनको यह बात पता चल गई है कि नैया डूब चुकी है। अभी से ही ईवीएम, चुनाव आयोग पर सवाल उठना शुरू कर दिया है। क्रिकेट में विकेट नहीं मिलती है, तब बॉलर चिल्लता है। आउट आउट है। नहीं होता है तो अंपायर पर गुस्सा करता है। पहले चरण के बाद ये लोग उसी तरह व्यवहार करने लगे हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश को गुंडाराज नहीं चाहिए।
‘घोर परिवारवादियों की नैया डूबना तय’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं घोर परिवारवादियों से कहना चाहता हूं आपकी नैया डूबना तय है। ईवीएम को गालियां देनी हैं तो 10 मार्च के बाद बहुत दिन हैं देते रहना। जनता ने घोर परिवारवादियों की नीद उड़ा दी है। इन लोगों ने कितनी कोशिश की है। जाति के नाम पर अलग करने की। ये लोग पूरी तरह फेल हो गए हैं। महलों में जिंदगी में गुजारने वालों को जमीनी सच्चाई का पता ही नहीं है। इन घोर परिवारवादियों ने अपनी तिजोरी भरी हैं, इन्हें गरीबों की जरा भी फिक्र नहीं है।
कानून व्यवस्था कायम करना आसान नहीं होता- मोदी
मोदी ने कहा कि जहां डर होता है। अपराध होता है। माफियाराज होता है। वहां विकास नहीं हो सकता। कानून व्यवस्था कामय करना आसान नहीं होता। कानून व्यवस्था के लिए बहुत मेनहत होती है। सारे तंत्र को सजग करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आपके पास बंगला है, गाड़ी है, खेत है, सबकुछ है। कोई दुख नहीं है, लेकिन माफिया और गुंडाओं की चलती है। उस माहौल में जवान बेटा सुबह घर से गया। शाम को उसकी लाश आए तो उस घर में सबकुछ होने का क्या उपयोग है। सुरक्षा जीवन में बहुत जरूरी है। यह काम योगी जी ने किया है।
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ
पीएम मोदी बोले पहले की सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, लेकिन आपके पास यूपी का ऐसा मुख्यमंत्री है, जिस पर कोई विपक्षी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाता। भ्रष्टाचार में कभी विकास नहीं होता। मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करके विकास कराया है। यह डबल इंजन की सरकार है। जिससे यूपी में सडक़ें बन रहीं है, बिजली मिल रही है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। कोरोना की महामारी में जब पूरा विश्व परेशान था, तब भारत ने व्यवस्थाएं बनाकर महामारी से जंग जीती।
योगी ने गुंडाराज और माफियाराज खत्म किया- मोदी
प्रधानमंत्री ने बरेली के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में बरेली बार बार दंगा हुआ। इसके कारण भी जनता जानती है। यूपी में योगी ने गुंडाराज और माफियराज खत्म किया है। जिन्हें परिवारवादियों को संरक्षण किया। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि ये बदले की तलाश में हैं। उन्हें बदले का मौका मत देना। दुकानदार, कारोबारी, उद्योग से जुड़े व्यापारी, आम नागरिक सुरक्षित रहें, सुरक्षित आवागमन हो ऐसी व्यवस्था सदैव में यूपी में रहनी चाहिए।
उन्होंने एटा का जिक्र करते हुए कहा कि एटा को 11000 करोड़ की लागत का बिजली प्रोजेक्ट दिया है। अच्छी सडक़ें पुल दिए हैं। एफपीओ के माध्यम से छोटे किसानों को संगठित कर मदद बाकी है। यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। खेती और छोटे उद्योगों से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार यूपी को ऐसा बनाना चाहती है जो पूरे देश से लोग यूपी को देखने आएं।
काका हाथरसी की कविता पढक़र किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में योगी राज में गुंडे, माफिया जेल में हैं। यूपी में पांच साल पहले परिवारवादियों ने जो प्रदेश में माहौल बना रखा था, योगी ने उसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी। कानून का राज कायम किया है। पीएम मोदी ने काका हाथरसी की एक कविता के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा कि मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग यूपी को गुमराह करते रहे हैं। अब जनता को सावधान रहना है।