सेहत

निर्धारित तिथि से पांच दिनों के अंदर सेंकेंड डोज लेने पर जीत सकते हैं पांच हजार का नकद इनाम

– यह स्कीम 27 नवंबर 2021 तक मान्य, कोविन पोर्टल पर ही ऑनलाइन निकाला जाएगा लकी ड्रा
– लकी ड्रा में पहला स्थान पाने वाले लकी ड्रा विजेता को मिलेगा पांच हजार का नकद इनाम

मुंगेर, 20 नवंबर
मुंगेर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन मुंगेर ने 5 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लेने के बाद 84 दिनों की निर्धारित तिथि पूरा होने के पांच दिनों के अंदर जो कोई भी लोग कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लेंगे । उन सभी लोगों का कोविन पोर्टल पर ही ऑनलाइन लकी ड्रा लॉटरी निकाला जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये का नकद इनाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह स्कीम आगामी 27 नवम्बर तक ही मान्य है। इसलिए जिस किसी लाभुक का 27 नवम्बर से पहले वैक्सीन की फर्स्ट डोज लिए 84 दिन पूरा हो रहा है और वो वैक्सीन की दूसरी डोज 27 नवंबर से लेते हैं तो वो सभी लकी ड्रा के जरिए विजेता चुने जाने पर 5 हजार रुपये का पुरस्कार जीतने के हकदार हो सकते हैं। 27 नवंबर से पहले कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज अवश्य ले लें मुंगेर वासी : डीआईओ कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों से अपील करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 27 नवंबर के बाद कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज बंद हो रही है इसलिए उक्त तिथि तक जिस किसी ने भी अभी तक कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज नहीं ली है वो अनिवार्य रूप से फर्स्ट डोज लेकर अपना नाम कोविन पोर्टल पर दर्ज करवा लें ताकि 84 दिनों के बाद उन सभी लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगायी जा सके । उन्होंने बताया कि 27 नवंबर तक वैक्सीन की फर्स्ट डोज नहीं लेने वाले लोग कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित भी सकते हैं क्योंकि 27 नवंबर के बाद वैक्सीन की फर्स्ट डोज नहीं मिल पायेगी। उन्होंने बताया कि इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुंगेर के विभिन्न सड़कों और मुहल्लों में लगातार माइकिंग की जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रतिरक्षण कार्यालय मुंगेर के द्वारा सुबह 9 से रात के 9 बजे तक जिला के 11 स्थानों पर वैक्सीनेशन सत्र स्थल संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिला के सभी अस्पताल, प्राथमिक/सामुदायिक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगातार लगायी जा रही है। जिला भर में प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोगों का प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Ad