उत्तर प्रदेश

उप्र में अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली से 19 लोगों की मौत

यूपी की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है। अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली और नदी में डूबने से कुल 19 लोगों की जान गई है।

उप्र राहत कार्यालय ने सोमवार को बताया कि लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, मुरादाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़ संभल सहित कई जिलों में रविवार से बारिश हो रही है। यह सिलसिला अब भी कई जिलों में जारी है। इन जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि और नदी में डूबने से 19 लोगों की मौत हुई है।

मृतकों में हरदोई, बाराबंकी से तीन-तीन, प्रतापगढ़, कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, उन्नाव, सम्भल, रामपुर, मुजफ्फरनगर में एक-एक जनहानि हुई है। यह आकड़ा बीते चौबीस घंटे का है। इसमें आगे इजाफा हो सकता है जिसके संबंध राहत आयुक्त कार्यालय अवगत कराएगा।

उल्लेखनीय है कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने यह संभावना जताई है कि कई जिलों रविवार की रात से सोमवार तक भारी बारिश हुई है। बरसात के पानी से जिलों के कई शहरीय और ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़क और रेलमार्ग प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह संभावना जताई है कि 12 सितम्बर मंगलवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 13 सितम्बर मानसून की सक्रियता में कमी होने उम्मीद है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad