मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की भोजपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की सभा के बाद अरशद जमाल सिद्दीकी के चुनाव को टॉनिक मिल गया है। अब पार्टी नेता और अधिक स्फूर्ति के साथ प्रचार में जुट गए हैं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख और अखिलेश यादव के खासमखास माने जाने वाले राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा है भीड़ ने तय कर दिया है कि समाजवादी पार्टी की सुनामी के सामने भाजपा कहीं भी ठहरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। राशिद ने कहा कि भोजपुर की जनता को अब तक ठगा गया है। यहाँ कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं। सडक़ें कंडम हैं और रोजगार के रास्ते बन्द है। उन्होंने कहा जिस कानून व्यवस्था की दुआई भाजपा ने रही है, उसकी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हुई है। भाजपा सरकार में हिरासत के दौरान सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा है जहां का आईपीएस फरार है। अधिकारी माफिया की पिच बनवा रहे है। आज सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन बेटियां है। पंचायत चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का कपड़ा फाडऩे का मामला कौन भूलेगा? उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हुआ है।
राशिद जमाल सिद्दीकी, प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने अलग-अलग टीमों के साथ गुरुवार को वोट मांगे।