राजनीती

भोजपुर विधानसभा : पाल समाज ने अरशद जमाल को दिया समर्थन

  • 70 गांव से पाल समाज के लोग जुटे
  • नारे लगे भोजपुर का लाल अरशद जमाल

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
भोजपुर विधानसभा में जुटे पाल समाज के लोगों ने ऐलान कर दिया कि पाल समाज साइकिल का बटन दबाकर अरशद जमाल सिद्दीकी को विधानसभा भेजेगा। इस दौरान सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी का जोरदार स्वागत किया गया।


गुरुवार को पाल समाज ने ऐलान कर दिया कि समाज फर्रुखाबाद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा। इसी क्रम में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 70 गाँवों के पाल समाज के लोग एकत्रित हुए और कहा भोजपुर के लाल अरशद जमाल को साइकिल से विधानसभा भेजेंगे। 51 किलो की माला पहनाकर अरशद जमाल का स्वागत किया गया। अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा अभिभूत हूँ इस स्वागत सत्कार से। उन्होंने कहा मैंने या मेरे परिवार ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की। जितनी मोहब्बत मुझसे मुसलमान भाई करते हैं, उतना ही स्नेह हिन्दू भाई भी करते हैं। उन्होंने कहा आप सबके आशीर्वाद से अगर मैं विधायक बना तो पाल समाज के हित के लिए सदैव कार्य करता रहूँगा। विश्वास रखिए जब मेरी जरूरत होगी मुझे आप अपने बीच पाओगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भँवर सिंह पाल ने कहा पूरा पाल समाज समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है। समाज के एक-एक सदस्य का वोट साइकिल पर पड़ेगा। पाल महासभा के जिलाध्यक्ष उदयभान पाल ने कहा समाजवादी पार्टी को उनके समाज का पूरा समर्थन है। इस दौरान राजेंद्र पाल, कुलदीप पाल जिला पंचायत सदस्य, अशोक पाल, प्रधान वीरपाल सिंह पाल, प्रधान छुन्नू राठौर, प्रधान मोनू राठौर, प्रधान अनिल पाल, प्रधान धर्मेंद्र पाल, सौरभ कटियार प्रत्याशी जिला पंचायत, रजनी पाल प्रत्याशी जिला पंचायत, अतुल पाल प्रत्याशी जिला पंचायत, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अनिल पाल, गजेंद्र पाल, रोहित पाल, विवेक पाल, प्रधान अनिल पाल, विनोद पाल, प्रधान अरविन्द यादव, प्रधान अरविन्द यादव , प्रधान छुन्नू यादव , प्रधान विवेक यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ad