राजनीती

दिल्ली तय करेगी योगी मंत्रिमण्डल के चेहरे, बेबीरानी मौर्य बन सकती हैं डिप्टी सीएम

  • 15 मार्च को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
  • पीएम व गृहमंत्री भी होंगे शामिल

लखनऊ, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों के बाद अब सबकी निगाहें योगी मंत्रिमण्डल पर टिक गयी हैं। यह मंत्रिमण्डल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दो वर्षों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है। चर्चा है कि 15 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित होने वाली बीजेपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुहर लगेगी। सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं का शुक्रवार को दिल्ली से बुलावा आ सकता है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच यूपी में बीजेपी की नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं को दिल्ली से बुलावे का इंतजार है। दिल्ली से इशारा मिलते ही शुक्रवार को सीएम योगी सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
पार्टी के सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से ही मुहर लगेगी। इस बार योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं, इसका फैसला भी दिल्ली की बैठक में ही होगा।

इन्हें मिल सकती है योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी

योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, कन्नौज से पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते सुशील शाक्य को भी मंत्रिमण्डल में शामिल किए जाने की सम्भावना है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं, योगी सरकार के मंत्रिमंडल में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ अपना दल के विधायकों को भी जगह मिलेगी। दोनों सहयोगी दलों से एक से दो मंत्री बनाए जा सकते है।

अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल योगी से मिलीं

अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों के बीच वार्ता हुई। अपना दल (एस) की योगी मंत्रिमण्डल में सहभागिता होगी। अपना दल के 12 विधायक जीते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad