- गुस्साये परिजनों ने रोड किया जाम
- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
नवाबगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
संदिग्ध परिस्थितियों में पल्लेदार की मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव रखकर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामदर्ज चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पुठरी निवासी 35 वर्षीय युवक धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम प्रकाश सक्सेना भुर्जी बीती शाम अपने पड़ोसी गांव नगला जब्ब निवासी जगरूप यादव के ट्रैक्टर पर उनके ही आलू लादकर फतेहगढ़ के गिरजा देवी कोल्ड स्टोरेज में उतारने गया था। साथ में साथी पल्लेदार ट्रैक्टर चालक छोटू पुत्र जगरूप निवासी नगला जब्ब, पल्लेदारा हरीश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम पुठरी, करु पुत्र जागेश्वर निवासी पुठरी के साथ गया था, जबकि दूसरा ट्रैक्टर गांव काही प्रेमपाल चला रहा था तथा उसका भाई व अन्य साथी भी गए हुए थे, तभ ी धर्मेंद्र के मुताबिक ट्रैक्टर के रास्ते में रुकने के बाद एक ट्रैक्टर आगे निकल गया तथा दूसरा ट्रैक्टर वापस आने में कुछ देरी हो गई। जब युवक काफी रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों के उसके न आने की चिंता सताने लगी। परिजन तो पहले से ही उसकी खोजबीन में लगे हुए थे, तभी सुबह गांव का ही पप्पू फर्रुखाबाद से सब्जी लेकर वापस आया, तो सुबह 6.00 बजे उसने गांव में सूचना दी कि एक व्यक्ति की डेड बॉडी जसमई मार्ग पर गांव पहाड़पुर के सामने पड़ी है। सूचना पाकर परिजन पिता प्रेम प्रकाश, मां पूर्णा देवी तथा अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। प्रेम प्रकाश ने अपने पुत्र धर्मेंद्र के रूप में पहचान की। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर लगभग 1 घंटे बाद पहुंचे नवाबगंज के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष सरताज अहमद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की चारों तरफ से घेराबंदी की। शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी मिथलेश, मां पूर्णा देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया। परिजन ट्रैक्टर चालक छोटू पुत्र जगरूप निवासी नगला जब्ब, हरीश पुत्र दयाराम, करूं पुत्र जागेश्वर तथा राजेश पुत्र कालीचरण निवासीगण पुठरी के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे थे। थाना पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं परिजनों ने शव को सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया तथा उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये। सूचना पाकर इंस्पेक्टर मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिंद, थानाध्यक्ष मेरापुर जगदीश वर्मा, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर तथा कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन परिजनों ने शव को नहीं उठने दिया। काफी समझाने के बाद परिजन परिजन माने। तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका। जिसके चलते करीब 12.30 बजे पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर रविंद्र पाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की योजनाओं के हिसाब से आर्थिक मदद मुहैया करायी जायेगी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की शर्ट व बनियान पूरी तरह से फटी थी। मृतक के गले में अंगोछे से फांसी लगने के निशान थे। परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं मिथलेश देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसके पति धर्मेंद्र को आरोपीगण बीती कल दिन के ११ बजे घर से आलू की पल्लेदारी करने के लिए बुलाकर ले गए, जो देर रात वापस नहीं आए, काफी खोजबीन की। सुबह गांव के सबजी विक्रेता पप्पू ने सुबह छह बजे गांव में आकर बताया एक शव गांव पहाड़पुर के सामने रोड पर पड़ा है। मौके पर पहुंचकर अपने पति धर्मेंद्र पुत्र प्रेमप्रकाश के रूप में शिनाख्त की। तब मृतक की पत्नी मिथिलेश देवी ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के ही गांव नगला जब निवासी पवन छोटू, जगरूप सिंह तथा हरीश पुत्र दयाराम, राजेश पुत्र काली चरन, करु पुत्र जागेश्वर दयाल निवासीगण पुठरी के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर दी।