देश-दुनियाँ

फर्रुखाबाद : अमेठी कोहना में नलकूप की टंकी में मिला किसान का शव

  • मौके पर पुलिस को मिले शराब के खाली पौवे

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी कोहना में ट्यूबवेल की टंकी में एक किसान का शव पड़़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस व सीओ सिटी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को शराब के पौवे मिले। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी ३५ वर्षीय रणधीर कुशवाह पुत्र लाला राम चांदपुर निवासी ओमव्रत कटियार की खेती करता था। ओमव्रत का खेत अमेठी कोहना पेट्रोल पम्प के ठीक सामने है। बताया गया कि रणधीर खेत पर लगे नलकूप की कोठरी में ही अधिकांशत: रहता था। शनिवार सुबह रणधीर की १३ वर्षीय पुत्री खुशबू पिता के घर न आने पर नलकूप पर देखने गयी तो वो वहां नहीं दिखे। जब खुशबू ने उन्हें तलाशा तो पिता का शव पानी की टंकी में पड़ा मिला। जिससे खुशबू के होश उड़ गए। खुशबू ने परिजनों को घर जाकर सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। जानकारी होते ही मृतक की मां धनदेवी, पत्नी गुड्डी, भाई हंसराम, पुत्री खुशूब, पल्लवी आदि मौके पर पहुंच गये और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पंहुच गये और जांच की। पुलिस को मौके पर कुछ शराब के खाली पौवे पड़े मिले। सीओ सिटी व फॉरेसिंक टीम ने भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad