देश-दुनियाँ राजनीती

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर का करेंगे भूमि पूजन

यूपी की आवाज

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से होने वाले निवेश का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी के बीना आगमन की तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं मैं शीघ्र ही सागर आकर तैयारी का जायजा लेंगे। 50 हजार करोड़ रुपये की निवेश राशि से बनने वाले पेट्रो केमिकल कांपलेक्स से 15000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा एवं दो लाख से अधिक व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री मोदी बीपीसीएल फैक्ट्री में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे उसके पश्चात सभा स्थल पर मौजूद व्यक्तियों को संबोधन देंगे।

मुख्यमंत्री चौहान की समीक्षा के दौरान सागर कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, एडिशनल कमिश्नर पवन जैन, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad