पूरन डावर की नई जिम्मेदारी पर इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन ने किया भव्य सम्मान समारोह
आगरा : भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा पूरन डावर को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (Development Council for Footwear and Leather Industry) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा शनिवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम आगरा के प्रसिद्ध डावर फुटवियर परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह के दौरान पूरन डावर को सम्मान पत्र एवं पुस्तकें भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन एवं प्रकाश डीजल्स के एमडी राजेश गर्ग ने की। इस अवसर पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुशील गुप्ता, सेंट एंड्रयूज स्कूल के एमडी डॉ. गिरधर शर्मा, मनोरम बजाज के चेयरमैन राममोहन कपूर, मोशन एकेडमी के निदेशक डॉ. अरुण शर्मा, एकता बिल्डर्स के चेयरमैन मुरारी प्रसाद अग्रवाल, एसकेएम ग्रुप के एमडी कुलदीप ठाकुर, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उद्योग अधिकारी बृजेश सूतेल, आइफा के निदेशक सचिन सारस्वत, कवि पवन आगरी, फिल्म निर्माता रंजीत सामा, दिवाकर शर्मा, मोहित जैन, डॉ. महेश धाकड़, डॉ. आर.एन. शर्मा, डॉ. राजकुमार शर्मा, रंजीत चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर बृजेश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति भी विशेष रही।
अपने संबोधन में पूरन डावर ने कहा,
“मैं इस नई जिम्मेदारी के लिए कृतज्ञ हूं। जूता एवं चमड़ा उद्योग से जुड़े सभी लोगों की समस्याओं को दूर करने और इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।”
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री डावर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से आगरा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और यह ब्रज क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।












