उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान का बड़ा बयान: “गठबंधन भ्रम पर आधारित, 2027 में भाजपा फिर बनाएगी सरकार”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विपक्षी दलों के बीच चल रहे गठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने वाला था, और उपचुनावों में हुए घटनाक्रम ने इस गठबंधन की असलियत उजागर कर दी। मंत्री जी ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता भाजपा की गरीब कल्याण योजनाओं से संतुष्ट है।
गठबंधन पर कटाक्ष
राकेश सचान ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों में कोई मेल नहीं है। उपचुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली, जिससे स्पष्ट है कि अब यह गठबंधन बिखर चुका है। उन्होंने इसे “स्वार्थ का गठबंधन” करार देते हुए कहा कि इससे जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर बोले
मंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई जवाबी कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तीनों सेनाओं ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, जिससे देश और दुनिया में भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी सेना ने महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ने वालों को करारा जवाब दिया है।” सेना के मनोबल और बलिदान को सलाम करते हुए भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने को सेना के प्रति आभार प्रकट करने की पहल बताया।
विपक्ष पर हमला
विपक्ष द्वारा भाजपा पर ‘सिंदूर की राजनीति’ करने के आरोपों को खारिज करते हुए राकेश सचान ने कहा कि सेना की वाहवाही में राजनीति नहीं, देशभक्ति है। उन्होंने विपक्ष को भी सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की सलाह दी।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दरगाहों में चौपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा दरगाहों में चौपाल लगाने और सूफी संतों से मिलने की योजना पर मंत्री सचान ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लिए काम करती है। उन्होंने विपक्ष को संकेत देते हुए कहा कि अब मुस्लिम समुदाय भी भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो रहा है।
Ads: