मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आम महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, 800 प्रजातियों का होगा प्रदर्शन
लखनऊ, 4 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शुक्रवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव 2025 का रंगारंग आगाज़ हो गया। इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर आम की 800 से अधिक प्रजातियों को देखने और चखने का दुर्लभ मौका आम जनता को मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान लंदन और दुबई के लिए आम से भरे कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि कृषि तकनीक और निर्यात क्षमता का जीवंत उदाहरण है।”
उत्तर प्रदेश का आम अब वैश्विक मंच पर
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के आम अब विदेशों में भेजे जा रहे हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। “डबल इंजन सरकार द्वारा बनाए गए चार पैक हाउस और प्रशिक्षण केंद्र किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य की 25-30% जीडीपी कृषि पर आधारित है और सरकार इसे और बढ़ावा दे रही है। बुंदेलखंड की जल परियोजनाओं और बहुफसली खेती से उत्पादन में बड़ा इजाफा हुआ है। “एक एकड़ में मक्का की खेती से किसानों को एक लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है।”
कृषि क्षेत्र में नवाचार और भविष्य की योजनाएं
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि राज्य में औषधीय पौधों की खेती से किसानों को आर्थिक समृद्धि मिलेगी। “ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती को देखते हुए हमें टिकाऊ कृषि की दिशा में प्रयास करने होंगे।”
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बड़े ऐलान
इस अवसर पर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों को जलवायु के अनुसार आम की पौध उपलब्ध कराई जा रही है और 28 करोड़ पौधे नर्सरी से बंटवाए गए हैं।
उद्यान मंत्री ने कहा कि “कम क्षेत्रफल में अधिक लाभकारी फसलों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जा रही है।” उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जितने क्षेत्रफल में 38 हजार रुपये का गेहूं पैदा होता है, उतने क्षेत्रफल में 15 लाख की शिमला मिर्च का उत्पादन हो सकता है।
जेवर एयरपोर्ट बनेगा किसानों का अंतरराष्ट्रीय संपर्क केंद्र
उन्होंने बताया कि किसानों के उत्पादों को दुनिया भर में भेजने के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इससे वैश्विक बाजार की मांग के अनुसार फसल तैयार की जा सकेगी और किसानों को लाभ मिलेगा।
यूपी की आवाज़ पर पढ़ते रहिए कृषि, नवाचार और किसान कल्याण से जुड़ी हर बड़ी खबर।