चुनाव में हार मिलते ही अखिलेश के साथियों ने गठबंधन की कमियां बताना शुरू कर दिया है। हाल ही में SBSP अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का वीडियो सामने आया था। जिसमें वह बता रहे थे कि पहले चरण में ही समझ आ गया था कि गठबंधन हार गया है और अब महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में आने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीजेपी ने स्वामी को भेजा
केशव देव मौर्य का कहना है कि, बेटी बीजेपी में हो और पिता सपा में आ जाए, यह कैसे हो सकता है ? हो सकता है कि इसके पीछे बीजेपी की ही कोई चाल हो। केशव देव मौर्य ने कहा कि सपा में स्वामी के आ जाने के बाद ओवर कॉन्फिडेंस बढ़ा। इस वजह से गठबंधन की हार हुई है।
बसपा को लेकर कही बड़ी बात
केशव देव मौर्य ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को चुनाव की पूरी रिपोर्ट दे दी है। उनका कहना है कि गलतियां हुई हैं, आगे उस पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात हुई। केशव ने कहा कि बीएसपी पूरी तरह बीजेपी की मदद कर रही थी। इस वजह से हम लोगों को नुकसान हुआ। कुछ सीटों पर एक लाख वोट मिलने के बावजूद गठबंधन चुनाव हार गया।