कायमगंज: कायमगंज में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने विधायिका डॉक्टर सुरभि गंगवार के पति डा. अजीत गंगवार जी का जन्मदिन गरीब बच्चों में केक, बिस्कुट, नमकीन बाट कर मनाया। इस अवसर पर अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष अजीत गंगवार,बूथ अध्यक्ष अंकुर सिंह, आदित्य सूर्यवंशी, महिला मंच जिला उपाध्यक्ष शिल्पी गंगवार, जिलाध्यक्ष मधु गंगवार, युवा मंच नगर अध्यक्ष पियूष गंगवार प्रवेश, विनोद गंगवार, राघवेन्द्र आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे l
डॉ सुरभि विधायक कायमगंज के पति डॉ अजीत गंगवार का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया डॉ अजीत के जन्मदिन पर दिन भर सोशल मीडिया के माध्यम से किसी ने केक काटकर किसी ने पुष्प गुच्छ देकर किसी ने पैर छूकर दुआएं देकर उनका जन्मदिन मनाया डॉ अजीत ने बताया लोगों का प्रेम स्नेह इसी तरह बना रहे और मैं लोगों की सेवा करने लायक बन सकूं जहां जो करेगा उसके लिए हमेशा तैयार मिलूंगा|