राजनीती

ताहिर के प्रचार और पाल सभा के समर्थन से भोजपुर विधानसभा में अरशद का दबदबा

  • साइकिल की रफ्तार कम करने की विरोधियों की हर चाल हुई विफल
  • वर्तमान विधायक का भारी विरोध, क्षत्रिय मतदाता भी सपा के साथ

मोहम्मदाबाद, अमृतपुर की आवाज।


उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सारे समीकरण समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के पक्ष में हैं। अरशद का सरल स्वभाव और समाजसेवी छवि ने क्षेत्र में अमिट प्रभाव छोड़ा है। पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के चुनाव प्रचार में उतरने एवं पाल समाज सहित अन्य समाजों के समर्थन से इस चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।


पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी क्षेत्र में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। समाजवादी पार्टी को सींचने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उनको जितना स्नेह मुस्लिम सम्प्रदाय से मिलता है, उससे ज्यादा स्नेह हिन्दू समाज से मिलता है। जमालुद्दीन सिद्दीकी के ज्येष्ठ पुत्र तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को इसका पूरा लाभ मिल रहा है। फिर उनकी अपनी उदार छवि के चलते क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊँचा है। पाल समाज खुलकर सपा के पक्ष में है। भाजपा नेताओं की पाल समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के कारण फर्रुखाबाद की चारों सीटों पर पाल समाज को नाराज कर दिया है। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पाल समाज खुलकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबन्द हो गया है। शुक्रवार को पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने अपनी नाराजगी छोडक़र अपने भाई के पक्ष में चुनाव प्रचार किया, जिससे सपाई खेमे में नये उत्साह का संचार हुआ है। उर्मिला राजपूत की लोकप्रियता को भी अरशद की खूब भुनाया है। उर्मिला राजपूत की सक्रियता के चलते लोधी वोटों पर सपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। मुन्नू बाबू ने क्षत्रिय समाज को अरशद के पक्ष में लामबन्द करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वर्तमान विधायक से क्षत्रिय मतदाता काफी नाराज है, जिसका पूरा लाभ सपा को मिलना तय है। यादव वोटों पर तो पहले ही समाजवादी पार्टी का प्रभाव है और चेयरमैन हरीश यादव ने अरशद को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा दिया है।


यूपी की आवाज से खास बातचीत में पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि हम सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आवाम को मुक्ति दिलाने के लिए मैदान में हैं। हमारे हिन्दू और मुसलमान भाइयों के बीच नफरत का बीज बोने का काम भाजपा वाले करते हैं। फर्रुखाबाद में भाजपा की यह चाल कभी कामयाब नहीं हो सकती। राशिद ने कहा आवाम के आशीर्वाद से भाई अरशद की ऐतिहासिक जीत होगी। यह जीत भाई अरशद की नहीं पूरी आवाम की होगी। यहाँ का हर व्यक्ति खुद में विधायक होगा। सबकी समस्याओं का निस्तारण होगा। उन्होंने फर्रुखाबाद के मतदाताओं से जिले की चारों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad