- क्षेत्र में होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
- प्रयास होगा, अगले पांच वर्षों में क्षेत्र समस्या रहित हो
कायमगंज, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज सीट से अपना दल (एस) तथा भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि ने मतदाताओं से कहा आप वोट दीजिए, कभी आपको निराश नहीं करूंगी। कायमगंज से मैं अकेली नहीं आप सब यहाँ से प्रत्याशी हैं।
डॉ.सुरभि ने कहा मेरे मन में विकास का लम्बा-चौड़ा खाका है। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की होगी। हर गरीब को उपचार मिले और क्षेत्र का हर नागरिक स्वस्थ हो इस पर मेरा सबसे बड़ा फोकस होगा। डॉ.सुरभि ने कहा, कहावत है स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और वही क्षेत्र या देश तरक्की करता है, जिसके नागरिक स्वस्थ होते हैं। उन्होंने कहा मैं एक चिकित्सक हूँ और मेरे पति भी चिकित्सक हैं, इसलिए मैं इस क्षेत्र में अच्छा काम कर सकती हूँ। उन्होंने कहा कि मेरा दूसरा कार्य शिक्षा होगा। हर व्यक्ति शिक्षित हो, इस पर मैं विशेष रूप से काम करूंगी। उन्होंने कहा यहाँ लोग बीड़ी उद्योग से जुड़े हैं और वे आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते, इस दिशा में मेरा विशेष प्रयास होगा कि उनके बच्चे भी पढ़ें। सुरभि ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की दिशा में भी वे काम करेंगी। योगी सरकार की भी यही प्राथमिकता है कि बहन बेटियां आधी रात में भी घर से निकलने में न हिचकिचाएं। लव जिहाद जैसे मामले न हों।
डॉ.सुरभि ने कहा कि भाजपा विचारों की पार्टी है। धारा 370 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति और गृहमंत्री अमित शाह की दृढ़ संकल्प शक्ति ने धराशायी कर दिया। अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में आज जो उत्सव हो रहा है, वह पहले नहीं होता था। समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी। कांग्रेस ने राममंदिर को लटकाया, अटकाया और भटकाया था। आज भव्य मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और अपना दल का हर कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को मजबूती देता है। सभी योजनाओं का पैसा सीधे लोगों को मिलता है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को समाप्त करने को कहा था पर किसी भी पार्टी ने दम नहीं दिखाया। यह मोदी जी ही हैं जो यह कर सके। तीन तलाक बहुतायत मुस्लिम देशों में नहीं है। आज हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है।
डॉ.सुरभि ने कहा समय की कमी के कारण वे कई जगह नहीं जा सकीं, इसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं। मैं आपकी बहू हूँ, आपकी बेटी हूँ और मेरा हृदय सम्वेदनशील है इसलिए मैं आपके हित में बेहतर कार्य कर सकती हूँ। डॉ.सुरभि ने सभी भाजपा नेताओं का आभार जताया कि उन्होंने इतनी सर्दी में उनके प्रचार अभियान में जुटकर उन्हें ऊर्जा दी। उन्होंने कहा विधायक अमर सिंह खटिक, दीदी डॉ.मिथलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार भैया विजय कटियार, सुगन्ध गंगवार (सोनू) बहुत सारे नाम हैं, लिखना सम्भव नहीं है जिन्होंने मुझे ऋणी बना दिया है। मैं जीतृूँ या हारूँ, आप सबका एहसान मैं कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने आवाम से एक बार फिर क्षमा मांगकर रविवार को कप-प्लेट का बटन दबाने की अपील की।