राजनीती

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रोड शो निकाल डॉ.जितेन्द्र के लिए बनाया माहौल

  • बोलीं- भाई जितेंद्र यादव को जिता दो, मैं आपके बीच फिर आऊंगी
  • फिल्म अभिनेत्री को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
  • हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
  • डॉ. जितेंद्र यादव व डॉ. अनीता रंजन ने हाथ जोडक़र मांगे वोट

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने आयी फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती अमीषा पटेल को देखने के लिए जनता ललायित दिखी। तो वहीं समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत व पुष्पवर्षा कर जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया।


फिल्म अभिनेत्री ने जगह-जगह रुककर जनता से अपील की कि मेरे भाई डा0 जितेन्द्र सिंह यादव को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेज देना। मैं फिर आऊंगी और आप सबसे मिलूंगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिस तरह जनता का आपार समर्थन सपा प्रत्याशी को मिला, उसे देखकर सबकी जुबां पर एक ही बात थी कि डाक्टर भइया जीत गये। बस वोट डालने की देरी है। सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए समर्थन जुटाने आयी फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने चिलसरा, रोशनाबाद, हजियापुर, मंझना में जनसभा कार्यक्रम व रोड-शो किया। इस दौरान समर्थकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तो वहीं व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान पर खड़े होकर अपने बीच अभिनेत्री को देखकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।


जवाब में फिल्म अभिनेत्री ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि २० फरवरी को सारा काम छोड़ देना, भाई डा0 जितेन्द्र यादव के लिए पहले मतदान करना। इसके पश्चात नवाबगंज पहुंचने पर समर्थकों ने स्वागत किया और थिरकते दिखायी दिये। नवाबगंज कस्बे में रोड-शो करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचकर डा0 जितेन्द्र यादव, डा0 अनीता रंजन व फिल्म अभिनेत्री ने समर्थकों व मतदाताओं को सम्बोधित किया। सभी ने जनता से एक ही अपील की कि आने वाली २० फरवरी दिन रविवार को अपना एक-एक कीमती वोट हमें कर्ज के रुप में साइकिल वाला बटन दबाकर दे देना और जिसका ऋण जीवन भर विकास के रुप में चुकाता रहूंगा। मतदाताओं ने भी एक स्वर में जिताकर भेजने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व जिपं सदस्य राकेश यादव, डा0 अभिषेक यादव, वरुण यादव आदि लोग मौजूद रहे। रोशनाबाद में जिला उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी जिला सचिव, रानू गंगवार, अजीत गंगवार पप्पू, विश्वास, मनोज दुबे, राधा कृष्ण, मानवेंद्र भल्लू, शैलेंद्र, चांद मोहम्मद, अजय सागर आदि मौजूद रहे। वहीं नवाबगंज में मनोज यादव, राजीव यादव, इंदरजीत यादव, रजत यादव, हरिओम राठौर, दुर्वेेश, प्रमोद यादव, राहुल, नवनीत सोलंकी, देवेंद्र राजपूत, दीपू राठौर, पवन दीक्षित, डा0 शकील, साजिद अली खान, शाहिद परबेज, मुवीन खान, गुलजार, राजीव राठौर, अनूप कुमार जाटव, अजहर खान, अशद रजा, सलमान खान, फिरोज खान, मुकुल राजपूत, आलोक गंगवार, राकेश यादव, दीपक चतुर्वेदी, सत्यवीर गंगवार मौजूद रहे।

Ad