राजनीती

जनता का अपार समर्थन देख विपक्षी खेमेे में मची खलबली

  • सरकारी मशीनरी को आगे कर कई बार जनसंपर्क को रोकने का किया गया प्रयास
  • समर्थकों व जनता का बढ़ता दबाव देख थानाध्यक्ष के छूटे पसीने

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिस तरह मिल रहा अपार जन समर्थन को देखकर विपक्षी बौखला गये और सरकारी मशिनरी का सहारा लेना पड़ा। कई बार जन समर्थक व रोड-शो को थानाध्यक्ष ने बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन समर्थकों व जनता का दबाव बढऩे पर आखिर एसओ के पसीने छूट गये और पीछे हटना पड़ा। अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए समर्थन जुटाने आयी फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल ने रोड-शो किया तो वहीं डा0 जितेन्द्र यादव ने हाथ जोडक़र जनता से वोट मांगे। क्षेत्रीय जनता का समर्थन देख लोग बौखला गये। जिसके चलते नवाबगंज थानाध्यक्ष ने बीच रास्ते में ही कार्यक्रम को यह कहकर रोक दिया कि आप आगे नहीं जा सकते।


समर्थकों ने बताया कि हमारे पास कार्यक्रम की परमीशन है, इस पर एसओ बोले कि बनी रहे, लेकिन जनता व समर्थकों के आगे उनकी एक नहीं चली। जब उन्हें कुछ भी नहीं सूझा तो बोले कि गाड़ी लेकर नहीं जायेंगे। थानाध्यक्ष ने देखा कि मामला उन पर भारी पड़ सकता है तो उनके पसीने छूट गये और आखिर पीछे हटना पड़ा। सपा प्रत्याशी ने बताया कि हमारे पास अनुमति है और हम सिर्फ वोट देने की मतदाताओं से अपील कर रहे है। जतना का प्यार और स्नेह हमें मिल रहा है, यह लोगों को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से कहा कि सयंम बनाकर रखें और सभी का सम्मान करें।

डॉ0 जितेंद्र यादव ने उत्तेजित समर्थकों से अपील की कि हमें सर्व, धर्म, सम्भाव की भावना रखनी चाहिए, तभी हम अपने मकसद में कामयाब हो पायेंगे। आवेश में आकर किसी का अहित नहीं करना है।

Ad