- ताहिर का मिला साथ तो भोजपुर में अरशद का टैम्पो हुआ हाई
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की विधानसभा भोजपुर में पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के प्रचार में उतरे तो साइकिल ने टॉप गियर पकड़ लिया है। ताहिर हुसैन ने कई गाँवों में जनसम्पर्क कर अरशद के पक्ष में माहौल बनाया।
बरोज जुमा पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने भोजपुर में साइकिल की रफ्तार बढ़ा दी। उन्होंने जनसभाओं में भारतीय जनता पार्टी की जमकर बखिया उधेड़ी। ताहिर ने कहा नफरत की राजनीति करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। भोजपुर बीते पांच वर्षों में विकास के मामले में काफी पीछे चला गया। प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार सिर्फ हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है। उसका विकास से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने अपने भाई अरशद जमाल सिद्दीकी ऐतिहासिक फतह दिलाने की अपील की।
अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा मुझे आपका वोट कर्ज के रूप में चाहिए। उसका सूद समेत विकास के लिए कर्ज चुकाऊँगा। उन्होंने कहा मैंने राजनीति का क, ख, ग अपने वालिद जमालुद्दीन सिद्दीकी से सीखा है। वह जनसेवा को ही राजनीति का नाम देते हैं। उन्होंने कहा एक बार मुझ पर भरोसा कीजिए, इतना विकास कराऊँगा, अगली बार मुझे वोट मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस पर जोरदार तालियाँ बजीं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा भोजपुर के लाल को भारी मतों से जिताएं। हम दोनों भाई आप सबकी ताजीवन सेवा करेंगे। इस दौरान बजरंगी गुप्ता, दिनेश यादव चेयरमेन, भूरा गुप्ता, सौरभ कटियार, राजेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे