-
पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, अमर सिंह खटिक व डॉ.मिथलेश अग्रवाल के साथ विराजमान थीं डॉ.सुरभि
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा कायमगंज में भाजपा व अपना दल (एस) की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि ने विशाल रोड शो निकालकर ताकत दिखाई। रोड शो में उमड़ी भीड़ से विरोधी पस्त हो गये।
शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन कायमगंज विधानसभा की बीजेपी अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी डॉ सुरभि कायमगंज विद्या मंदिर से शुरू होकर एक रोड शो का आयोजन किया। रैली का समापन शमशाबाद में हुआ। इस रोड शो के दौरान सैकड़ों वाहन मौजूद थे। रास्ते में कई स्थानों पर भाजपा नेताओं का स्वागत किया गया। रोड शो में सबसे आगे खुली जिप्सी पर प्रत्याशी डॉ. सुरभि, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, विधायक अमर सिंह खटीक, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ.मिथिलेश अग्रवाल विराजमान थे। इन सभी नेताओं ने हाथ जोडक़र वोट मांगे। ग्रामीणों का उत्साह देखकर डॉ सुरभि समर्थक गदगद दिखे।