नवाबगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने गुरुवार को नवाबगंज क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर डॉ0 जितेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नवाबगंज विकास खंड में अमृतपुर क्षेत्र के गांव गनीपुर, बरखिरिया, पमरखिरिया, दुबे नगला, चौरसिया मझोला, नवाबगंज में दर्जनों समर्थकों के साथ तूफानी जनसंपर्क कर साइकिल की रफ्तार बढ़ायी। इस दौरान महिलाओं ने जगह-जगह उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि वह सपा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगी। इस दौरान डॉ0 अनीता रंजन ने कहा कि सपा सरकार बनने पर क्षेत्र का चंहुमुखी विकास कराया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, महान दल के प्रदेश ुउपाध्यक्ष विशनू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश शाक्य, मनोज मौर्य, धनीराम कुशवाहा, गुरुदेव कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, ओमप्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद : जनसंपर्क के दौरान डॉ.अनीता रंजन को मिला अपार जनसमर्थन, डॉ.जितेन्द्र की जीत तय
Subscribe
Login
0 Comments