उत्तर प्रदेश

उप्र में बादलों की बनी रहेगी आवाजाही, पांच दिन और होगी बारिश

यूपी की आवाज

कानपुर। बुन्देलखण्ड और विंध्य क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बीते पांच दिनों से कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हो रही है। इससे तापमान में जहां गिरावट आई तो वहीं फसलें खेतों में लहलहाने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी पांच दिन और मौसम ऐसा ही बना रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल के पश्चिम मध्य मार्ग तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे अभी उत्तर प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक बारिश का क्रम बरकरार रहेगा। हालांकि बुन्देलखण्ड, विंध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम बरसात के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 93 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 4.0 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 12-17 सितम्बर के मध्य हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad