- अमृतपुर क्षेत्र में तूफानी दौरा कर बढ़ाई साइकिल की रफ्तार, योजनाओं का दिया हवाला
फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
विधानसभा अमृतपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव ने कुबेरपुर, रूपनगर, पकरिया, बमैया सहित आदि ग्राम पंचायतों का तूफानी दौराकर साइकिल की रफ्तार बढ़ाई और सपा के पक्ष में मतदान कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मतदाताओं से अपील की।
उन्होंने सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं की मतदाताओं को जानकारी दी और कहा कि आप लोग आने वाली 20 फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताए। इस दौरान बुजुर्गों ने डॉ0 जितेन्द्र यादव को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। किसानों के लिए फंड बनाकर 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों को ब्याज मुफ्त लोन दिया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरु किया जायेगा। जिसके तहत 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष गरीब वृद्धों, जरुरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लैपटॉप दिया जायेगा। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया की आर्थिक मदद और सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा, आदि को बताया। इस दौरान भजन लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, करन माथुर, शीशराम पूर्व प्रधान रुप नगर, ब्रह्मानंदन सिंह यादव प्रधान रुपगनर आदि मौजूद रहे।