राजनीती

करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

मैनपुरी, यूपी की आवाज।
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बाल-बाल बचे। काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पथराव करने वाले भाग गए।
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एवं करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार शाम क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे। वह पार्टी नेताओं के साथ करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुल्लापुर में जा रहे थे। गांव के बाहर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इससे काफिले में चल रही एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पथराव करने वाले वहां से भाग गए। एएसपी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है अभद्रता

भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ पहले भी अभद्रता और गाली गलौज की वारदात हो चुकी है। बीते शनिवार को नगला कुरियन गांव के पास सपा समर्थकों ने सडक़ पर आकर उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी का झंडा लहराते हुए युवाओं ने पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी की। इससे पहले मीठेपुर के पास गांव कुम्हेरी में जनसभा के दौरान प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ सपा समर्थकों ने गाली गलौज की थी।

Ad