उत्तर प्रदेश खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, सचिन तेंदुलकर पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दरबार

यूपी की आवाज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी सहित पूरे पूर्वांचल को 1565 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही वे राजातालाब गंजारी में पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने शहर में आए वर्ष 1983 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव और लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई।

कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में पहुंचे कपिलदेव और सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए ज्ञानवापी के बाहर युवा प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही। मंदिर के गर्भगृह में दोनों क्रिकेटरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर दर्शन किया।

गौरतलब हो कि गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।

Ad