उत्तर प्रदेश मेरा शहर

कानपुर के सात किसानों को सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट

यूपी की आवाज

कानपुर। जल शक्ति अभियान के तहत सरकार कानपुर नगर के सात किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट उपलब्ध कराएगी। सभी किसानों की सूची जिला उद्यान अधिकारी के पास भेज दिया गया है। यह जानकारी रविवार को जिला भूमि संरक्षण अधिकारी कानपुर नगर आरपी कुशवाहा ने रविवार को दी।

कुशवाहा ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में निजी भूमि तालाब योजना के लाभार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अंतर्गत अनुदान दे रही है।

कानपुर के घाटमपुर ब्लाक के पांच किसान खेत तालाब योजना के लाभार्थी हैं। दो पतारा के हैं। ककरहिया गांव निवासी कमल किशोर, कोरथा गांव निवासी मौजीलाल, बरटेवाल के रंजन लाल, मऊनखन के अमित पुष्कर, समोई गांव निवासी सुकुर्तिन देवी समेत कुल सात किसान योजना का लाभ ले चुके हैं। सभी सातों किसान जल संरक्षण के साथ अपने तालाब में मछली पालन भी कर रहे हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad