उत्तर प्रदेश राजनीती

ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा ‘इंडिया गठबंधन’ : अनुप्रिया पटेल

यूपी की आवाज

बहराइच। केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अनुप्रिया पटेल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंची। उन्होंने ‘इण्डिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। यह गठबंधन जल्द ही ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा और उपचुनाव में एनडीए के सामने ‘इंडिया’ का उम्मीदवार टिकने वाला नहीं है।

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सोमवार को मासिक बैठक में शामिल होने जनपद पहुंची थी। उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई और बाद में मीडिया से वार्ता की। स्टालिन के बेटे उदय निधि के द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया है और निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अनुप्रिया पटेल ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह 1999 से इसकी मांग की जा रही थी। सात सितम्बर से कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए जाने पर तंज कसते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भले ही कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही हो पर उन्हें अब जन समर्थन मिलने वाला नहीं है। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा रहा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad