उत्तर प्रदेश मेरा शहर

कन्नौज :- संदिग्ध परिस्थितियों में नाली में पड़ा मिला मां बेटी का शव

यूपी की आवाज

कन्नौज। कन्नौज के तिर्वा तहसील में सोमवार की सुबह तिर्वा औरैया मार्ग के किनारे बने नाले में मां बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया शव का शिनाख़्त कराने के उपरांत पुलिस ने महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ला के रहने वाले सिंटू की 29 वर्षीय पत्नी सुरभि और उसकी तीन महीने की बच्ची का सब सोमवार सुबह उसके घर से कुछ दूरी पर फुटपाथ के किनारे नाले में पड़ा मिला जिससे तिर्वा मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

सुरभि के ससुराल वालों का कहना है कि सुरभि सन की प्रवृत्ति की थी और बात-बात पर झगड़ा करने लगती थी बीती रात भी किसी बात से नाराज होकर अपने 3 महीने की बेटी को गोद में लेकर घर से निकल गई थी इसके बाद सोमवार की सुबह काफी खोजबीन करने पर उसका वह उसकी बेटी का शव नाली में पड़ा हुआ मिला।

दूसरी तरफ अगर सुरभि के पड़ोसियों की बात माने तो उनका कहना है कि सुरभि और उसके पति सिंटू में अक्सर मारपीट हुआ करता था। रविवार की रात भी करीब 10 बजे उन दोनों के बीच आपस में झगड़ा हो रहा था जिसकी आवाज आसपास सुनाई दे रही थी इसके बाद की घटना के बारे में किसी को नहीं मालूम सोमवार की सुबह पता चला कि सिंटू की पत्नी सुरभि और उसकी 3 महीने की बच्ची का शव सड़क के किनारे नाले में पड़ा हुआ है।

हरदोई जिले के परचौली गांव की रहने वाली सुरभी की शादी करीब 7 वर्ष पहले तिर्वा के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी श्रीकृष्ण के बेटे सिंटू के साथ हुई थी। शादी के बाद 2 वर्ष बाद सुरभी ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसके 5 वर्ष बाद सुरभी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। जोकि अभी महज 3 महीने की थी। जबकि दूसरी तरफ श्रीकृष्ण के 4 बेटे हैं। जिनमें बड़े बेटे का नाम मनोज है। दूसरे नम्बर पर सिंटू है। इसके अलावा कुलदीप और सनद सिंटू से छोटे भाई हैं। इनमें से 3 भाइयों की शादी हो चुकी है। जबकि छोटे भाई सनद की शादी होनी है।

तिर्वा कोतवाली पुलिस के सामने सुरभी और उसकी 3 वर्षीय बेटी की मौत की गुत्थी उलझ गई है। दरअसल सुरभी और उनकी बेटी का शव बस्ती के बीच औरैया-कन्नौज रोड किनारे बनी नाली में पड़ा मिला। भारी बारिश के कारण भले ही नाली का पानी उफान पर हो, लेकिन उसकी गहराई डेढ़ फीट से अधिक नहीं थी। जिसमें किसी महिला का डूबना मुश्किल है। ऐसे में नाली में डूबकर महिला की मौत होने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही।

पुलिस इस सवाल का भी जवाब खोजने की जुगत में लगी है कि जब महिला रात भर घर से गायब रही तो ससुरालीजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। पड़ोसियों की मानें तो सुरभी के ससुरालीजन सुबह 5 बजे महिला को तलाशने के लिए घर से निकले थे और 7 बजे उन्हें पास में ही महिला का शव मिलने की सूचना भी मिल गई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर गुत्थी सुलझाने में लग गई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad