यूपी की आवाज
कानपुर। रायपुरवा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दवा कारोबारी के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बुधवार को भाजपा नेता समेत अन्य सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इतना ही नहीं आरोपितों के खिलाफ धाराएं भी बढ़ाई गई है। यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह के साथ पार्षद पति अंकित शुक्ला और उनके साथियों ने ओवरटेक करने को लेकर प्राण घातक हमला करके घायल कर दिया था। इस संबंध में पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए कई टीमें दबिस दे रही है।
इसी क्रम में भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आज 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाई गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 05 टीमें बनाई गई हैं।
सिख समाज ने बनाई न्याय संघर्ष समिति
बुधवार को गुमटी स्थित गुरुद्वारे में न्याय संघर्ष समिति के बैनर तेल सिख समाज एकजुट हुआ। उन्होंने पुलिस को 02 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुमटी गुरुद्वारे में 29 सितंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।