देश-दुनियाँ

शराब काण्ड का खुलासा: जहर मिलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

  • आरोपी बोला मृतक कर रहा था ब्लेकमेल, पुलिस अधीक्षक ने टीम को २५ हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
पुलिस अधीक्षक ने विदेशी मदिरा इंपीरियल ब्लू पीने से हुई तीन लोगों की हुई मौतों के मामले का रविवार को आखिरकार खुलासा कर दिया। पुलिस ने शराब में जहर मिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम अहिमलापुर में अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना में सेल्समैन श्यामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी भोजपुर, महेश सिंह पुत्र श्रीपति सिंह निवासी बसाव चोलापुर बनारस (गोदाम प्रभारी) व ठेकेदार विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मुरहास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानु भास्कर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परीक्षेत्र प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में ट्रिपल मर्डर के सम्बन्ध में एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, मोहम्मदाबाद पुलिस टीमें मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शराब काण्ड के आरोपी नरेंद्र शर्मा पुत्र सोनपाल शर्मा निवासी अहिमलापुर को स्वाट टीम व सर्विलांस तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने आलू के खेत पर लगे ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेरा एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, महिला के साथ मैंने अपने मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो ले ली थीं। गांव का ही मोनू मेरे पास उठता बैठता था। मोनू ने वह सेल्फी फोटो चोरी छुपे मेरे मोबाइल से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली थी और वायरल कर दी थी। मोनू पैसा लेने के लिए मुझे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के लिए उसे 30 हजार रुपये मैंने दे दिए थे, लेकिन फिर भी मोनू ने फोटो डिलीट नहीं कीं। जिससे मैं बहुत परेशान रहने लगा था। मोनू बार-बार मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मुझे ब्लेकमेल करता रहता था। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने कुछ दिन पहले मैं विदेशी मदिरा इंपीरियल ब्लू का एक हाफ खरीदा और उसमें जहर मिलाकर अपने ट्यूबवेल पर छुपाकर रख दिया और बचा हुआ जहर ट्यूबवेल के पास खेत में दबा दिया था। घटना के दिन मोनू मेरे पास आया और कहा कि वह आलू भून रहा है तुम शराब की व्यवस्था करो, तो मैंने कहा कि ट्यूबवेल पर आ जाना शराब की व्यवस्था कर देंगे। मोनू दोपहर में मोटरसाइकिल लेकर मेरे ट्यूवबेल पर आया। तब मैंने ट्यूबेल में रखा हुआ जहरीला हाफ निकालकर अपनी पेंट में रख लिया और मोनू के साथ शराब लेने मॉडल शंकरपुर ठेके पर गया। मोनू को ठेके से थोड़ा दूर खड़ा कर मैंने मॉडल शकरपुर ठेके से एक क्वार्टर और एक हाफ इम्पीरियल ब्लू खरीदे थे। हाफ को अपनी दूसरी गोट में और क्वार्टर को जेब में रख लिया था और मोनू के साथ वापस मोटरसाइकिल से वापस आ गया।
अपने खेत के पास आकार मैंने मोनू को पैंट की जेब से क्वार्टर और गोट से जहरीली शराब का हाफ निकाल कर दे दिया था व मॉडल शंकरपुर से खरीदा हुआ इम्पीरियल ब्लू का हाफ मैंने छुपाकर रख लिया था। जब मैंं खेत पर था तो पता चला कि मोनू के साथ अन्य 2 लोग और मर गये हैं। मोनू को मारने का उद्देश्य पूरा हो गया था तो मै चुपचाप अपने घर सो गया था। आरोपी के पास से २५० ग्राम जहरीला पदार्थ रंग सफेद (जहर), एक अदद इंपीरियल ब्लू बोतल (अद्दी) खुली हुई आधी खाली शराब भरी हुई। एक इनफिनिक्स 9, कवर बादाम रंग बरामद हुआ। आरोपी पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में तीन मुकदमे दर्ज हंै। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी टीम प्रभारी बलराज भाटी, मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद तथा सर्विलांस टीम प्रभारी जयप्रकाश शर्मा मौजूद रहे। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ राजवीर सिंह मौजूद रहे। वहीं एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को २५ हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की। घटना का खुलासा होने ेसे पुलिस ने राहत की सांस ली हैे।

Ad