- चुनाव में आये परिणाम को लेकर होगी समीक्षा
- बूथ संख्या 266 उम्मरपुर में अधिक मत निकलने का मामला आया सामने
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
जनता द्वारा दिये गये जनादेश को स्वीकार करते हुए डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि समाजसेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा, वह बंद नहीं होगा। यह बात उन्होंने मतगणना समाप्ति के पश्चात पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहीं। अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि जनता द्वारा जो जनादेश दिया गया है, उसे मंै स्वीकार करता हूं और जिस तरह से जनता की सेवा कर रहा था, उसी तरह निरंतर समाजसेवा जारी रहेगी। उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आयेगी। चुनाव के परिणाम अपनी जगह है, समाजसेवा अपनी जगह है। उन्होंने कहा कि मैं किसी पर आरोप नहीं लगाता, लेकिन कुछ बूथों पर ईवीएम के नंबर बदले पाये गये। जब इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी को बताया गया तो इस पर उन्हें जानकारी दी गई कि मशीन खराब होने पर बदली गई थी, लेकिन इसकी न तो बूथ पर लगाये गये एजेंट को जानकारी दी गई और न ही प्रत्याशी को। वहीं उन्होंने बताया कि बूथ संख्या २६६ उम्रपुर में ७६९ मत थे, जिसमें ४४४ मत पड़े थे, लेकिन काउंटिंग के दौरान मतगणना एजेंट द्वारा बताया कि टेबिल संख्या १४ १९वें चक्र में गिनती के दौरान ४४४ के स्थान पर ४९५ मत निकले। वोटिंग के दौरान पड़े मतों और गणना के दौरान निकले मतों में ५१ मतों का फर्क सामने आया है। अब इस संदभ में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जो भी है जनता का जनादेश स्वीकार है। वह बोले कि समाजसेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आयेगी और इसकी समीक्षा की जायेगी कि आखिर कहां पर कमी रह गई। सुरेन्द्र सिंह गौर, डा0 सुभाष पाल, भोला यादव आदि मौजूद थे।