राजनीती

वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर मुनव्वर राना बोले-ये सुशासन नहीं कुशासन है

लखनऊ, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना को वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला…जिस पर उनका दर्द फूट पड़ा। कहा- जब हुकुमत मौका नहीं दे रही तो दु:ख किस बात का…।
आपको बता दें, देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राना ने अभी कुछ दिन पूर्व बयान देकर कहा था अगर योगी मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूँगा। आज वोटर लिस्ट में नाम गायब होने पर फिर उनका दर्द फूट पड़ा।
आपको बता दें…यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण के मतदान के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना को वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला। इस पर मुनव्वर राना ने कुछ यूं अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा-‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का है। यह चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है। हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव करा रही है।’
एक निजी चैनल से बात करते हुए मुनव्?वर राना ने कहा- ‘जहां रहता हूं उसके बराबर में ही पोलिंग बूथ है। मेरी खुशनसीबी है। मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था। लेकिन जब कल यहां के सभासद से मैंने पर्ची मांगी तो पता चला कि मेरा वोट ही नहीं है। वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। सिर्फ मेरी पत्नी का नाम है। उनको पर्ची मिल गई थी।’ शायर ने कहा कि जाहिर सी बात है कि इसमें क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के वक्त मेरा वोट था। मैं यह आरोप नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काटा गया लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है। इसे बदइंतजामी ही कहेंगे कि हमारी पर्ची हमारे पास नहीं आई और हम वोट नहीं डाल पाए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad