राजनीती

हवन-पूजन व मंत्रोच्चार के बीच हुआ डॉ.जितेन्द्र कोल्ड स्टोरेज में भंडारण शुरू

  • आलू किसानों का डॉ. जितेंद्र यादव ने जताया आभार
  • भंडारे में हजारों ने छका प्रसाद
  • बाबू सिंह यादव दद्दूजी ने भी हवन पूजन में लिया भाग, परिवार के अन्य लोग भी रहे मौजूद

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
शुभ मुहूर्त पर डा0 जितेन्द्र कोल्ड स्टोरेज का हवन पूजन के साथ शुभारम्भ हुआ।


बुधवार को दहेलिया मुरहास कन्हैया स्थित डा0 जितेेन्द्र कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन अवसर पर विधि विधान से आचार्य ने हवन पूजन कराया। इस दौरान मुख्य रुप से शिक्षाविद् बाबू सिंह यादव दद्दू जी की उपस्थिति गरिमामयी रही। डॉ. जितेन्द्र यादव व डॉ. अनीता रंजन ने यज्ञदेव को नमन कर यज्ञ में आहुति दी। इसके पश्चात कोल्ड स्टोरेज के मुख्य द्वार व भंडार स्थल, मशीनरी कक्ष आदि उपकरणों का पूजन डॉ. जितेन्द्र यादव व डॉ. अनीता रंजन ने किया। कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन कार्यक्रम में आये काश्तकारों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। डा0 जितेन्द्र यादव ने आये किसान भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का इसी तरह हमें सहयोग और प्यार मिलता रहे। वहीं बाबू सिंह यादव दद्दूजी ने भी आये हुए काश्तकारों से बातचीत की और उनका आभार जताया। इस अवसर पर बिहार प्रांत से आये विधायक रामचन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, भोला यादव, उमेश यादव, रिन्कू, रामपाल यादव, राममोहन, अनुराग यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Ad