आईएएस टीके शिबू ।
लखनऊ, यूपी की आवाज।
खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार व यूपी चुनाव के दौरान लापरवाही के आरोपों पर सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह जल्द ही नए जिलाधिकारी की नियुक्ति होगी। आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है।
टी के शिबू के खिलाफ खनन, जिला न्यास समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थीं। यूपी विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में लापरवाही के कारण पूरे जिले का दोबारा मतदान कराने स्थिति हो जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। टी के शिबू को राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ से सम्बद्घ कर दिया गया है।