राजनीती

पीएम मोदी बोले- परिवारवादी दलों ने गरीबों का राशन लूटा लेकिन भाजपा ने उनका खेल किया खत्म

बाराबंकी, यूपी की आवाज।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी भले ही भारत के क्षेत्रफल का सिर्फ सात प्रतिशत हो पर भारत की 16 प्रतिशत जनसंख्या यहां पर निवास करती है। यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें।
विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी दलों ने गरीबों का राशन लूटा लेकिन भाजपा ने उनका खेल खत्म कर दिया। हम एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लाए। अब कौशांबी के लोग अपने राशन कार्ड का प्रयोग पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि यूपी चुनाव के हर चरण में जनता भाजपा का समर्थन कर रही है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवादी चाहते हैं जनता हमेशा ही गरीब बनी रहे जिससे वो उनके आसपास घूमती रहे जबकि भाजपा जनता की मुश्किलें दूर करने पर काम कर रही है। इसलिए यूपी की जनता भाजपा को समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति के कारण यूपी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर सका है। जबकि यूपी देश के विकास को ताकत देता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad