उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा: वायुसेना के चापर हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

  • हेलीकॉप्टर ने टच एंड गो पूर्वाभ्यास में एयरपोर्ट से गंजारी,सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान तक लगाए चक्कर
यूपी की आवाज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग हुई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को लाने वाले वायुसेना के चॉपर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और राजातालाब गंजारी में जनसभा स्थल के समीप बने अस्थायी हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिग की। हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरते ही चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने टच एंड गो पूर्वाभ्यास के लिए एयरपोर्ट से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान तक कई चक्कर भी लगाए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का ग्रैंड रिहर्सल शुक्रवार को होगा। अन्तिम पूर्वाभ्यास में प्रधानमंत्री के डमी फ्लीट को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक दौड़ाया जायेगा। इस दौरान एसपीजी के अफसर स्थानीय अफसरों के साथ फ्लीट मूवमेंट की टाइमिंग, ब्रेक फ्री मूवमेंट सहित कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर इसे फाइनल रूप देंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में 15 आईपीएस अफसर ,12 अपर पुलिस आयुक्त, 25 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 750 एसआई, 850 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी, पांच कंपनी सीएपीएफ की तैनाती रहेगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अफसर और फोर्स भी रहेगी। ड्यूटी को लेकर फोर्स की ब्रिफिंग 22 सितंबर को पुलिस लाइन में होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad