राजनीती

स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही गाड़ी को लेकर सपाइयों ने किया बवाल, ईवीएम हेराफेरी का लगाया आरोप

लखनऊ, यूपी की आवाज।
सपाइयों ने ईवीएम की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए स्ट्रांग रूम से निकली एक गाड़ी को लेकर बवाल कर दिया और मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


लखनऊ में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही गाड़ी को लेकर सपाइयों ने बवाल कर दिया। उन्होंने ईवीएम में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सपाइयों ने रामादेवी चौराहे पर प्रदर्शन किया।
सपा प्रवक्ता मधुप सिंह यादव का कहना है कि एक गाड़ी स्ट्रांग रूम की ओर जा रही थी। उसे रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी में प्लास, हथौड़ी, लॉक सील करने की सामग्री बरामद हुई है।
गाड़ी में बैठा शख्स खुद को रिटर्निंग अफसर बता रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे पकडक़र पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की गई है।
उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के लिए मतदान हो चुका है। छठे चरण का मतदान तीन व अंतिम सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad