राजनीती

सपा प्रत्याशी हरीश यादव को जिताने के लिए पार्टी कार्यालय पर बनायी गयी रणनीति

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
एमएलसी पद के नामांकन के बाद आवास विकास सपा कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। नेताओं ने सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए विचार विमर्श किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा भाजपा की गुंडई चरम सीमा पर है। ऐसे में सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी के लोग ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाकर जिताने का कार्य करें। डॉ0 जितेंद्र यादव ने कहा प्रत्याशी हरीश यादव को दमदारी से चुनाव लड़ाया जायेगा और जितवायेंगे। सर्वेश अम्बेडकर ने कहा प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी के लोग वोट डालवाने के लिए संपर्क शुरु कर दें। समय सीमित है। जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश यादव चुनाव जीतेंगे। जिस तरह से नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट व अभद्रता की गयी है, जो निंदनीय है। इस मौके पर जिला महासचिव मंदीप यादव, डॉ0 सुबोध यादव, कन्नौज व इटावा के जिलाध्यक्ष ने भी विचार रखे। इस दौरान चंद्रेश राजपूत, भोला यादव, आनन्द यादव, ओमप्रकाश शर्मा, इलियास मंसूरी, कुलदीप पाल, मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad