राजनीती

पुलिस कर्मी देखते रहे और भाजपाई मुझे पीटते रहे: हरीश यादव

  • पुलिस में नहीं रही मानवता, किसी तरह बचायी अपनी जान
  • नामांकन से पूर्व घटी घटना

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हो रहे हैं। जिसके नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार 21 मार्च होने के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी क्रम में फर्रुखाबाद इटावा क्षेत्र की विधान परिषद सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन हरीश यादव को प्रत्याशी बनाया हैै। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है। सपा प्रत्याशी हरीश यादव नामांकन करने के लिए पहुंचे तो कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भाजपा से संबंधित कार्यकर्ताओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी तरह जान बचाकर वह नामांकन कक्ष में भागकर पहुंचे और नामांकन किया। नामांकन के पश्चात निवर्तमान प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र यादव व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चचेरे भाई व इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, सुबोध यादव आदि लोगों के साथ सपा प्रत्याशी हरीश यादव ने बताया कि मैंने 42 साल पुलिस में नौकरी की। कभी भी मानवता को ऐसे तार-तार होते नहीं देखा। अपने पद पर रहकर हमेशा लोगों के साथ मानवीय व्यवहार किया, लेकिन आज जो कुछ हुआ उससे यह साफ होता है अब पुलिस में मानवता नहीं रही। एक सैकड़ा से अधिक पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे और लोग मुझे पीटते रहे, कोई बचाने नहीं आया और जब मैं किसी तरह जान बचाकर नामांकन कक्ष में प्रवेश कर रहा था तो पुलिस ने मुझे रोकने का प्रयास किया। हरीश यादव ने बताया कि तीन नामांकन सेट मुझे दाखिल करने थे। दो किसी तरह बच गये। एक सेट मारपीट कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने फाडक़र फेंक दिया। उन्होंने मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की बौदलत मैं बच गया। यहा तक उन्होंने कहा कि मेरी जान पर आ गयी थी। बोले कि चुनाव पूरी दमदारी से लडं़ेेगे और जीतेंगे। आज की घटना से साफ हो गया कि भाजपाई गुंडई पर उतारी हो गये हैं। उन्होंने इस संदर्भ में शिकायत करने की भी बात कहीं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad