मनोरंजन शिक्षा

मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

  • देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में जमे रहे दर्शक

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
फर्रुखाबाद ही नहीं आस-पास के जनपदों में आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा को पंख देने वाला मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का विशालकाय ऑडीटोरियम एक भव्य कार्यक्रम का साक्षी बना। 2019 बैच के छात्रों द्वारा 2020 के नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में आयोजित की गयी फ्रेशर्स पार्टी में मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने जमकर धमाल मचाया। ऑडीटोरियम के स्टेज पर गीत, संगीत और नृत्य की ऐसी त्रिवेणी बही कि हॉल में मौजा ही मौजा हो गया। फ्रेशर्स पार्टी को ‘अभ्युदय’ का नाम दिया गया था।


शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित फेशर्स पार्टी कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बद्रीविशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सीडी यादव, महाविद्यालय के चेयरमैन डायरेक्टर डॉ.अनीता रंजन, प्राचार्य डॉ.मोहनन एम. ने माँ सरस्वती एवं भगवान धनवन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निधि राय, मिक्की, सिमरन, सृष्टि से सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की तथा श्रिया, आरुषि, करीमा, आशी ने धनवन्तरि वन्दना प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापकों के बैज लगाकर अपना सम्मान प्रदर्शत किया। इसके बाद आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्याम, अंकित एवं सचिन ने ‘ओ जाने जाना…ढूँढे तुझे जमाना’ ग्रुप डांस प्रस्तुत किया तो हॉल तालियों से गूंज उठा। अर्पिता ने कविता के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। शम्भवी तथा लक्ष्मी के संयुक्त नृत्य ने वाहवाही बटोरी। लक्ष्मी यादव (द्वितीय) के सोलो डांस पर जमकर तालियाँ बजीं। हॉल में मौजूद दर्शकों ने तालियों से कलाकारों के हौसलाफजाई में कोई कमी नहीं रखी। अंकित मौर्या की शायरी ने तो कमाल कर दिया।


लक्ष्मी यादव, करीमा, शम्भवी, अंकिता के ग्रुप डांस से हाल में बैठे दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। आरुषि शर्मा ने सोलो सॉन्ग तथा तपस्या आर्या ने सोलो डान्स के माध्यम से वाहवाही बटोरी। राहुल कुशवाहा, आशुतोष कुशवाहा, सूरज वर्मा, अंकित यादव, तान्या सक्सेना, विधि सक्सेना, शाईमी शाक्य, प्रियान्शी वर्मा, प्रिया राजपूत, लक्ष्मी यादव प्रथम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम खूब सराहा गया। हंसराज मीना ने गायन के माध्यम से प्रशंसा पाई। समृद्धि और अदिति का संयुक्त नृत्य खूब सराहा गया। सुद्धेन्दु की कविता पर जमकर तालियाँ बजीं। देवेश का गीत भी खूब पसन्द किया गया। आशुतोष, आशीष कुमार, आशीष कुशवाहा, सौरभ कुमार, अनुराग यादवेन्द्र द्वारा प्रस्तुत लेज़ी डांस पर हॉल में मौजूद मेडिकल स्टुडेन्ट्स भी थिरकने लगे। हंसराज मीना का डांस, दीक्षा और सन्दीप का डिसिप्लिन राउण्ड भी पसन्द किया गया। समृद्धि के नृत्य पर भी जमकर तालियाँ बजीं।


मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कव्वाली ने तो शमां बांध दिया। निधि राय, साजिद और हंसराज की कविता और कमल नयन की शायरी खूब पसन्द की गयी। हंसराज, आशुतोष, राहुल, सौरभ, विश्वजीत, सचिन द्वारा प्रस्तुत नाटिका पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं। श्रिया का गीत खूब सराहा गया। अर्पिता और शम्भवी के रेट्रो डांस का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। विश्वजीत, शक्ति दीपक, अंकित मौर्या, देवेश, कमल, उज्जवल के ग्रुप डांस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सूरज की शायरी और शिवम गुप्ता के गीत ने भी तालियाँ बटोरीं।
डायरेक्टर डॉ.अनीता रंजन ने स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा हमारा प्रयास रहता है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। हमारे छात्र जब यहाँ से निकलकर जाएं तो वे किसी भी क्षेत्र में असफलता का मुंह न देखें। उन्होंने कहा सफलता पाने के लिए अनुशासन बेहद आवश्यक है और साथ ही कठिन परिश्रम। आज आप जितना परिश्रम करेंगे, भविष्य आपका उतना स्वर्णिम होगा। आज आराम करेंगे तो फिर भविष्य में कठिनाइयाँ आएंगी। भव्य कार्यक्रम के लिए उन्होंने स्टाफ व छात्रों को बधाई दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मोहनन एम. ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा आज का कार्यक्रम देखकर मुझे एहसास हो गया कि हमारे महाविद्यालय के छात्र किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा मेरा शुभाशीष नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ है तथा उनसे यही अपील है चिकित्सक बनने के बाद चिकित्सा को व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा का क्षेत्र बनाना। हमारे चेयरमैन डॉ.जितेन्द्र यादव और डॉयरेक्टर डॉ.अनीता रंजन ने इसी मंशा के साथ इस महाविद्यालय को सिंचित और पल्लवित किया है।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ.जॉली सक्सेना, डीन डॉ.सुनील कुमार गुप्ता, डॉ.अंकुर सक्सेना, मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक नर्सिंग एवं फॉर्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुकेश विश्वकर्मा, डॉ.रीता सिंह, डॉ.अंजना दीक्षित, डॉ.इतिश्री दास, डॉ.रवि मौर्या, डॉ.डीके मिश्रा, डॉ.वीएस यादव, डॉ.शीलू गुप्ता, डॉ.पंकज शुक्ला, डॉ.शिवम दीक्षित, डॉ.पवन कुमार, डॉ.शिवशरन अप्पा, डॉ.उर्मिला मौर्या, डॉ.प्रीती अग्रवाल, डॉ.विकास पटेल, डॉ.संकल्प सिंह, डॉ.इरिना, डॉ.मंजूश्री, प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार, एचआर निधि तिवारी, लेखाधिकारी राहुल वर्मा, मनू पाण्डेय, प्रवीन कुमार सहित महाविद्यालय का स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा रुपाली और अपूर्वा ने किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से 2019 बैच के रुपाली, अपूर्वा सिंह, श्वेता सिंह, अभिषेक यादव, अंशू आर्या, मन्तसा, सन्दीप यादव, 2020 बैच के करुणा नईम, समृद्धि, आशी, शक्ति, अंकित मौर्या तथा देवेश ने सहयोग किया।

खूब सराही गयी एसिड अटैक पर प्रस्तुत की गयी नृत्य नाटिका

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज


एसिड अटैक के बाद एक युवती की हालत क्या होती है, उस पर क्या गुजरती है इसको छात्रा सिमरन, मिक्की, निधि, सृष्टि, तपस्या, तान्या द्वारा प्रस्तुत की गयी नृत्य नाटिका के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने इस नाटिका के माध्यम से दर्शकों को बता दिया अब नारी अबला नहीं है। एसिड अटैक के बाद भी वह सम्भल सकती है, समाज से लड़ सकती है और उस व्यक्ति को जिसने उस पर अटैक किया है उसे सबक सिखा सकती है। नाटिका के बाद प्राचार्य डॉ.मोहनन एम. एवं दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाकर छात्राओं की सराहना की। नाटिका के दौरान दर्शक भावुक हुए और उनके रुमाल आँखों तक पहुंच गए। मेडिकल छात्राओं द्वारा भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत की गयी यह नाटिका दर्शकों के दिलों को छू गयी।

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad