शिक्षा

ताईक्वांडो में नेशनल स्तर पर चयनित छात्रा का हुआ सम्मान

  • विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. अनीता रंजन ने पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की दीं शुभकामनायें

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर द्वारा ताईक्वांडो में नेशनल स्तर पर चयनित होने वाली बालिका को विद्यालय की डायरेक्टर ने पुरस्कृत कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आवास विकास स्थित कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज में मेघावी छात्रा कु0 सिमरन कनौजिया के सम्मान में पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन कनौजिया को शील्ड व कालेज बैग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की डायरेक्टर मैडम ने सभी छात्राओं को उपरोक्त छात्रा जैसे बनने हेतु प्रेरित किया और यह भी कहा कि छात्रा सिमरन की बीएससी कोर्स के समस्त शुल्क माफ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय की ऐसी प्रत्येक छात्रा के लिए हमेशा उसके शिक्षण हेतु सहयोग विद्यालय प्रदान करता रहेगा। महाविद्यालय मेघावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है कि छात्रा सिमरन नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर इसी तरह से अपने महाविद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करती रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मिथलेश कुमारी ने छात्राओं का आभार व्यक्त किया और महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डा0 अरिमर्दन सिंह ने प्रत्येक मेघावी छात्रा को महाविद्यालय परिवार की तरफ से हर सम्भव मदद व सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्रा सिमरन के पिता विक्रम कनौजिया व माता मीनू कनौजिया भी उपस्थित रही। वहीं छात्रा को राज्यपाल भी पुरस्कृत कर चुकी हैं। वहीं विद्यालय के सभी विभागों आर0पी0 चतुर्वेदी, जी0पी सक्सेना, अवधेश यादव, अतुल प्रसाद, शुभम चौधरी, निधि चौधरी, निधि यादव, अनुराग यादव, शिल्पी, मीरा, कंचन सारस्वत, अनुज यादव, अनुराग सिंह, प्रतिभा सिंह, रजत, अनुपम, कमालुद्दीन, मानीकान्त दीक्षित, राजेश कुमार, रजत शुक्ला, वाई0के0 शाक्य, प्रशांत सिंह, डोली, अंकिता, राजीव कुमार, बिन्दू कटियार आदि मौजूद रहे।

डॉ. जितेन्द्र यादव ने की छात्रा सिमरन के उज्ज्वल भविष्य की कामना

फर्रुखाबाद। विद्यालय की बालिका का ताईक्वांडो में नेशनल स्तर पर चयन होने पर कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज के प्रबंधक डा0 जितेन्द्र यादव ने छात्रा सिमरन कनौजिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय के साथ-साथ जनपद के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि बेटी का नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ है। सिमरन की तरह अन्य छात्राओं को भी अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाना चाहिए। जिससे वह भी सिमरन जैसी खिलाड़ी बनकर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारा आशीर्वाद छात्रा सिमरन के साथ है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले और विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि छात्रा की पढ़ाई व एक अच्छी खिलाड़ी बनने में पूरी मदद की जायेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad