पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर नगर निगम द्वारा भव्य आयोजन सम्पन्न
— ब्यूरो चीफ: सुखविंदर सिंह, यूपी की आवाज, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति वर्ष अभियान 2025 के अंतर्गत गन्ना शोध परिषद सभागार में एक भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और सामाजिक चेतना को जाग्रत करने वाला सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सिरसा (हरियाणा) श्रीमती सुनीता दुग्गल जी रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से सभागार में उपस्थित सभी सम्मानितजनों को प्रभावित किया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस सफल आयोजन के लिए नगर निगम शाहजहांपुर की टीम को साधुवाद एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम की संयोजिका आदरणीय मेयर श्रीमती अर्चना वर्मा जी रहीं, जिनके कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव जी द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया, जिनमें प्रमुख रूप से:
-
महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता
-
नगर आयुक्त विपिन मिश्रा जी
-
सह नगर आयुक्त एस.के. सिंह जी
-
एसपी सिटी देवेंद्र सिंह जी
-
विमला बहन, विनोबा सेवा आश्रम
-
हेमा अग्रवाल, रुचि गुप्ता, नलिनी उमर, ज्योति गुप्ता, विनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त शाहजहांपुर के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता ने इस आयोजन को जन-जागरण का स्वरूप प्रदान किया।
यह कार्यक्रम न केवल पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर के प्रति श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाज में उनके आदर्शों को पुनः स्थापित करने का एक सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि समाज में समरसता, सेवा और नेतृत्व के आदर्शों को जीवित रखना है, तो हमें ऐसे महान व्यक्तित्वों को याद करना और उनके पदचिह्नों पर चलना होगा।